जेएनयू में बढ़ेगीं शोध छात्रों की सीटें

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शोध छात्रों की सीटें घटने की अटकलों को खारिज करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज राज्यसभा में कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूसीजी) के नए प्रावधानों से जेएनयू में शोध सीटों में इजाफा होगा और गुणवत्ता में सुधार आएगा।  उन्होंने सदन में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए यूजीसी समय समय पर निर्देश जारी करता था। पीएचडी और एमफिल पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए परीक्षा का प्रावधान किया गया है।

शोध छात्र और गाइड के अनुपात में बदलाव किया गया है। इससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि जेएनयू में एक - एक गाइड 25-25 शोध छात्रों को निर्देशित कर रहा था। इससे शोध छात्रों को पर्याप्त दिशा निर्देश नहीं मिल पाते थे। दूसरी ओर शिक्षकों के लगभग 350 पद रिक्त हैं जिनमें तकरीबन 200 अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित हैं। यूसीजी के नए प्रावधानों के अनुसार कोई भी गाइड अपने पद के अनुरुप निश्चित शोध छात्रों को निर्देशित कर सकेगा। इससे जेएनयू में यूसीजी के प्रावधान लागू करने से शोध छात्रों की  संख्या में इजाफा होगा और गुणवत्ता में सुधार आएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News