शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू होंगी: जावड़ेकर

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली : शिक्षकों के लिये सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें इस महीने के अंत तक लागू हो जायेंगी। यह आश्वासन मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उनसे मिलने आये शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया है।  अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ के महासचिव जे पी सिंघल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कल शाम श्री जावड़ेकर के अलावा मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय से भी मुलाकात की। श्री जावड़ेकर ने उन्हें आश्वस्त किया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें इस माह के अंत में लागू होंगी। प्रतिनिधिमंडल ने दोनो मंत्रियों के सामने शिक्षकों की पेंशन ,नियमित पदों पर बहाली और शिक्षा के बाजारीकरण का भी मुद्दा उठाया। इस बीच अखिल भारतीय कॉलेज शिक्षक महासंघ के महासचिव अरुण कुमार ने कहा है कि उनका संगठन शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर 24 जुलाई को जंतर-मंतर पर धरना देगा और संसद तक मार्च करेगा । केन्द्रीय विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ ने भी इस धरने और मार्च में भाग लेने का फैसला किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News