पंजाब के कम्पार्टमैंट वाले विद्यार्थियों को मिली राहत

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 10:28 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने 12वीं की परीक्षा में क म्पार्टमैंट वाले विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उनका एक वर्ष बचाने के लिए बड़ी राहत देते हुए री-अपीयर की परीक्षा 23 जून को लेने का फैसला किया है। आज चौधरी ने कहा कि 63,000 विद्यार्थी एक ही विषय में फेल होने के कारण उनकी कम्पार्टमैंट आई है। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों द्वारा आगामी श्रेणी में प्रवेश लेने, कोर्सों में प्रवेश लेने या किसी नौकरी के लिए आवेदन करने को ध्यान में रखते हुए कम्पार्टमैंट की परीक्षा पहले लेने का फैसला किया गया है। कम्पार्टमैंट की परीक्षा 23 जून को होगी जिसका परिणाम परीक्षा के बाद 10 दिनों के भीतर घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व केवल 12वीं साइंस की री-अपीयर परीक्षा शीघ्र ली जाती थी और इस बार 12वीं की सभी स्ट्रीम की री-अपीयर परीक्षा शीघ्र लेने का फैसला किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News