भारतीय सेना में जवानों के लिए खुला नौकरियों का पिटारा

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 01:10 PM (IST)

शिमला : सेना में जाने वाले जवानों के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है। अगर कोई जवान सेना में जाना चाहता है तो उसे अभी से ग्राऊंड टैस्ट व लिखित परीक्षा के लिए तैयारी करनी होगी। भारतीय सेना भर्ती कार्यालय शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका दिया गया है। यह भर्ती 10 से 19 जुलाई तक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय जुन्गा जिला शिमला के प्रांगण में आयोजित होगी। यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.) और सैनिक लिपिक पदों के लिए होगी। इस साल भी पिछली भर्ती जैसे ग्राऊंड टैस्ट पहले होगा। सेना में जाने वाले इच्छुक जवानों को यह ध्यान देना होगा कि उन्हें पहले ही ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा, जिसमें प्रार्थना पत्र भरे जाएंगे।

पंजीकरण हेतु प्रार्थना पत्र (डब्ल्यू.डब्ल्यू.ज्वाइनिंगइंडियन आर्मी डॉट नीक डॉट इन) पर आमंत्रित किए जाएंगे। ऑनलाइन पंजीकृत (वर्ष-2017) उम्मीदवारों को ही भर्ती में आने के लिए सूचित किया जाएगा। पंजीकरण की आखिरी तिथि 24 जून, 2017 है। उम्मीदवारों को यह ध्यान देना होगा कि अपना आधार नंबर ऑनलाइन पंजीकरण में अवश्य अंकित करें। जब कोई उम्मीदवार भर्ती के लिए आएगा तो वह अपने साथ मूल दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी और 2 फोटो साथ लाए। इसके अलावा 10वीं एवं 12वीं पास की अंक तालिका, मूल निवास/स्थायी प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र (नायब तहसीलदार-तहसीलदार व ए.डी.एम. द्वारा हस्ताक्षरित ), अविवाहित प्रमाण पत्र जोकि 6 माह के अंदर का होना चाहिए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑनलाइन प्रवेश पत्र वर्ष-2017, एफिडेविट रिलेशन, एन.सी.सी. और खेलकूद प्रमाण पत्र है तो उसे भी साथ लाएं। ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण दूरभाष नंबर 0177-2652804 पर किया जा सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News