इस राज्य में हैं एक एेसा स्‍कूल जहां बिना आईपैड के बच्‍चे स्‍कूल नहीं आ सकते

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 01:17 PM (IST)

नई दिल्ली : चीन के शैंक्‍सी प्रोविंस में एक स्‍कूल एेसा है जहां बिना आईपैड के बच्‍चे स्‍कूल नहीं आ सकते। इस स्‍कूल ने एक नोटिस जारी कर कहा कि हर बच्‍चे को स्‍कूल में आईपैड लेकर ही आना होगा। स्‍कूल का कहना है कि बच्‍चे आईपैड का गलत यूज ना करें इसलिए स्‍कूल ने इंटरनेट फायरवॉल की भी व्‍यवस्‍था की है classroom efficiency को बढ़ाने के मकसद से किया गया है। चाइना इकनॉमिक डेली के अनुसार, पेरेंट्स की ओर से विरोध किए जाने पर स्‍कूल ने उनसे काह है कि इससे डिजिटल क्‍लासरूम को प्रोत्‍साहन मिलता है। वहीं दूसरी ओर पेरेंट्स को अपने बच्‍चों के लेकर इस बात के लिए परेशान है कि लंबे समय तक इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस पर काम कने से उनकी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News