कैंपस प्लेसमेंट के दूसरे दिन आईआईटी बॉम्बे के 333 स्टूडेंट्स को मिली जॉब

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली : देश भर के आईआईटीज और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्लेसमेंट की प्रकिया शुरु हो चुकी है। आईआईटी बॉम्बे में चल रही कैंपस सिलेक्शन प्रकिया के दूसरे दिन 333 से अधिक विद्यार्थियों को नौकरी के प्रस्ताव (ऑफर लेटर) मिले हैं। इसमें देशी और विदेशी कंपनियां शामिल हैं। पहले दिन 150 से अधिक विद्यार्थियों को नौकरी के प्रस्ताव मिले थे।

दूसरे दिन कैंपस सिलेक्शन में विभिन्न क्षेत्र की 40 कंपनियां शामिल हुईं। इन कंपनियों की तरफ से आईआईटी के 183 मेधावी विद्यार्थियों को नौकरी के प्रस्ताव दिए गए हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल अमेरिका और यूरोप की कंपनियां आईआईटी के विद्यार्थियों में अधिक रुचि दिखा रही हैं। दूसरे दिन इंजिनियरिंग सेक्टर से 87 विद्यार्थियों को प्रस्ताव मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 25 विद्यार्थियों को इंटेल ने प्रस्ताव दिए हैं। वहीं, सैमसंग रिसर्च इंस्टिट्यूट की तरफ से 17 विद्यार्थियों को ऑफर लेटर दिए गए हैं। दूसरे दिन साढ़े 22 लाख रुपये का ऑफर लेटर देकर सबसे अधिक वेतन देने वाली देशी कंपनियों में ओरेकल इंडिया है। विदेशी कंपनियों में याहू जापान ने 47 लाख जापानी करेंसी के जॉब ऑफर किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News