डिप्लोमाधारकों के लिए 60000 कमाने का मौका, यहां होनी है भर्तियां

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्ली : पुणे छावनी परिषद ने मेडिकल ऑफिसर, सर्जन, असिस्टेंट एवं अन्य विभिन्न 13 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है । 
शैक्षिक योग्यता 
डिप्लोमा (ऑपरेशन थिएटर टेक्निक्स / डेंटल हाईजीनिस्ट / ईसीजी टेक्नोलॉजी / ऑफ्थैल्मिक असिस्टेंट) / स्नातक डिग्री (फिजियोथैरेपी) / बी.एससी. (डीएमएलटी / रेडियोग्राफ़ी) / एमबीबीएस डिग्री / बीडीएस डिग्री / एमडी + पीजीडीएचएम / मास्टर डिग्री (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन) + 1-10 साल का एक्सपीरियंस 
पद विवरण
मेडिकल ऑफिसर - एडमिनिस्ट्रेशन  
असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर - जनरल ड्यूटी 
डेंटल सर्जन 
डेंटल सर्जन - इंडो-डेंटिस्ट - पार्ट टाइम 
ओ टी असिस्टेंट
फ़िज़ियोथैरेपिस्ट
डेंटल हाईजीनिस्ट 
ईसीजी तकनीशियन
लेबोरेटरी तकनीशियन
ऑफ्थैल्मिक असिस्टेंट - पार्ट टाइम  
रेडियोग्राफर - पार्ट टाइम 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
9 मार्च 2018
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।  
सैलरी 
मेडिकल ऑफिसर - एडमिनिस्ट्रेशन  - 60,000 /- रुपये
असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर - जनरल ड्यूटी - 50,000 /- रुपये
डेंटल सर्जन - 34,000 /- रुपये
डेंटल सर्जन - इंडो-डेंटिस्ट - पार्ट टाइम  - 20,000 /- रुपये
ओ टी असिस्टेंट - 19,000 /- रुपये
फ़िज़ियोथैरेपिस्ट - 19,000 /- रुपये
डेंटल हाईजीनिस्ट - 19,000 /- रुपये
ईसीजी तकनीशियन- 16,000 /- रुपये
लेबोरेटरी तकनीशियन - 16,000 /- रुपये
ऑफ्थैल्मिक असिस्टेंट - पार्ट टाइम  - 10,000 /- रुपये
रेडियोग्राफर - पार्ट टाइम  - 10,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट  www.punecantonmentboard.org के जरिए 9 मार्च 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News