जॉब छोड़ने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्ली : हर कोई अपनी नौकरी में आगे बढ़ना चाहता है इसलिए करियर में आगे बढ़ने के लिए समय पर नौकरी बदलना जरुरी हो जाता है ,लेकिन जब भी आप पुरानी नौकरी छोड़ें उसे हमेशा एक 'हैप्पी नोट' पर ही छोड़ें। एक अच्छा करियर बनाने के लिए आपको अपनी पाने के लिए आपका पिछली नौकरियों में की गई गलतियों से सीखना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में जानिए क्या हैं वो गलतियां जोकि जॉब चेंज करते वक्त आपको कभी नहीं करनी चाहिए 

छवि का हमेशा ध्यान रखें
आप चाहे किसी भी कंपनी में नौकरी कर रहे हों, लेकिन अपनी छवि का हमेशा ध्यान रखें। जब भी आप छोड़ें तो कभी भी अपनी छवि को नकारात्मक बना कर न जाएं। इससे आगे जाकर वापसी में परेशानियां हो सकती है।

बॉस से रखें कॉन्टैक्ट
बॉस आपको जॉब दिलाने में अहम रोल प्ले करता है, इसलिए नौकरी करते वक्त और यहां तक की छोड़ते वक्त भी बॉस से रिलेशन खराब नहीं करने चाहिए। नौकरी छोड़ते वक्त पुरानी कंपनी के बॉस से कभी भी संपर्क न तोड़ें, क्योंकि वो आपकी ग्रोथ में मदद कर सकता है।

फ्यूचर प्लानिंग
नौकरी छोड़ते वक्त आपको कभी भी अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा आप जिस भी कंपनी में जा रहे हों, वहां के बारे में भी कम से कम बात करें, क्या पता कौन आपको कब और किस तरह से नुकसान पहुंचा दे।

रेजिग्नेशन 
रेजिग्नेशन देने के बाद भी अपना व्यवहार सही रखें। अगर आप नौकरी छोड़ते वक्त अपना बर्ताव सही नहीं रखते हैं तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। कंपनी आपके खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन ले सकती है और आपकी एनओसी या फिर रिलीज लेटर रोक सकती है।

कंपनी की चीजें लौटा कर जाएं
आपने कंपनी से जो कुछ भी अपने नाम से इश्यू करवाया है, उसे निश्चित तौर पर वापस करें। कंपनी में जो चीज आपकी नहीं है उसे ले जाने की कोशिश कभी न करें। बहुत सी कंपनियां अपने यहां से जुड़ी हुई चीजें (आइडी कार्ड, पेन ड्राइव, लैपटॉप आदि) को ले जाने की इजाजत नहीं देती है। इसलिए नौकरी छोड़ते वक्त हमेशा कंपनी की चीजों को लौटा कर जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News