L.P.U. की रिसर्चर द्वारा कनाडा यूनिवर्सिटियों का दौरा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 01:54 PM (IST)

जालंधर : कनाडा की मांट्रियल स्थित मैकगिल यूनिवर्सिटी के निमंत्रण पर लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी (एल.पी.यू.) के स्कूल ऑफ बॉयो इंजीनियरिंग एंड बॉयो साइंसिज से एसोसिएट डीन डा. नीटा राज शर्मा ने कनाडा की 3 यूनिवर्सिटियों का दौरा किया और उन्होंने वहां दूषित जल की ट्रीटमैंट के लिए कम लागत वाली नवीनतम ग्रीन टैक्नोलॉजी पर विचार- विमर्श किया।

डा. शर्मा ने मैकगिल यूनिवर्सिटी के साथ-साथ वैनकुवर की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया तथा टोरंटो की गल्फ यूनिवॢसटी में बताया कि किस तरह से दूषित जल की ट्रीटमैंट ‘बॉयोचार एग्री वेस्ट (चावल के छिलकों)’ द्वारा किया जा सकेगा। कनाडा के विश्वविद्यालयों की टीम तथा एल.पी.यू. की टीम पंजाब राज्य में लुधियाना क बुड्ढा नाला समेत काली व चिट्टी बेईं को पूरी तरह से स्वच्छ करने के लिए तत्पर तैयार हैं। इसके लिए साढ़े चार करोड़ रुपए की आईसी-इम्पैक्ट्स अनुसंधान प्रोजैक्ट के तहत कार्य किया जाना है। इस प्रोजैक्ट के अधीन दोनों देशों की टीमों के सदस्यों ने एक-साथ मिलकर पहले पंजाब राज्य और फिर विश्वभर के दूषित जल साधन को स्वच्छ बनाना है। शोध से पता चला है कि चावल के छिलके से उत्पन्न बॉयोचार इस समस्या का एक बेहतरीन उपाय है। इसके साथ-साथ राइस इंडस्ट्री को भी लाभ पहुंचेगा, जिससे इसके बॉय-प्रॉडक्ट्स का भी सही इस्तेमाल हो सकेगा। एल.पी.यू. के शोधकत्र्ताओं को बधाई देते हुए चांसलर अशोक मित्तल ने सभी को इस तरह के रिसर्च प्रोजैक्टस पर कार्य जारी रखने के लिए कहा, जिससे कि वैश्विक स्तर पर मानवजाति का कल्याण हो सके।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News