बुनियादी ढांचे के अभाव के कारण दिल्ली के कॉलेज में दाखिले पर रोक

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने दिल्ली के जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में शेक्षणिक सत्र 2017-18 में छात्रों के दाखिला करने पर रोक लगा दी है क्योंकि संस्थान में बुनियादी सुविधाओं और आधारभूत संरचना का अभाव है। एआईसीटीई ने अपनी नोटिस में कहा कि कॉलेज में अनुसंधान प्रयोगशाला, चिकित्सा कक्ष, लड़के और लड़कियों के लिए कॉमन रूम तथा प्लेसमेंट कार्यालय जैसी प्रयोगशालाओं का अभाव है। नोटिस में कहा गया है,‘‘संस्थान के प्रतिनिधियों ने एआईसीटीई समिति की ओर से इंगित की गई कमियों के संदर्भ में अनुपालन रिपोर्ट नहीं सौंपी है, ऐसे में समिति ले सिफारिश की है कि संस्थान में अगले शैक्षणिक सत्र के लिए कोई दाखिला नहीं होगा।’’  

इसी साल अप्रैल में एक स्थायी अपीली समिति की ओर से जारी सुझाव का अनुपालन करने में यह कॉलेज नाकाम रहा, जिसके बाद एआईसीटीई ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी) और मानविकी एवं अप्लाइड साइंस के विभाग प्रमुख जोशिल के. अब्राहम ने बताया कि नोटिस मिलने तक संस्थान में 200 छात्रों का दाखिल दे दिया गया था। नोटिस पिछले महीने जारी की गई थी। इसमें कहा गया है कि यह कॉलेज समिति के समक्ष महत्वपूर्ण दस्तावेत प्रस्तुत करने में विफल रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News