इग्नू प्राइमरी शिक्षा विभाग जल्द ही यहां के शिक्षकों को देगा ट्रेनिंग

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 11:11 AM (IST)

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विवद्यालय (इग्नू) ने त्रिपुरा के 11 हजार 884 शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया है। एक विज्ञप्ति में बताया इस समझौते के जरिए विश्वविद्यालय के प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम में दो साल का डिप्लोमा के जरिए उन्ह शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा जो कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद मापदंडों के तहत योग्यता रखते हैं। दरअसल, इसमें कहा गया है कि इग्नू और त्रिपुरा राज्य में प्राथमिक शिक्षा पर विषयवस्तु केंद्रित ब्लॉक विकसित करेगा। ब्लॉक का लक्ष्य सभी नामांकित शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षा के आयामों से अवगत कराना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News