अगर जानते है कंप्यूटर चलाना तो ये सरकारी नौकरी होगी अापकी

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली : अाज के युग में कंप्यूटर अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है। फिर चाहे नौकरी, व्यापार, हॉस्पिटल, दुकानें, स्कूल या फिर घर ही क्यो ना हो। हर जगह कंप्यूटर की भूमिका अहम है। सीधे शब्दों में यह कह सकते है कि अगर आपको कंप्यूटर चलाना नही आता है तो तरक्की तो क्या नौकरी मिलना भी मुश्किल है। सिर्फ़ कंप्यूटर ही नही बल्कि मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप आदि आधुनिक चीज़ें इंसानों की अहम ज़रूरत बन गई है। देश-विदेशों में ही नही बल्कि गांवों में भी इन साधनों ने अपनी पकड़ बनाएं रखी है। जहाँ ये मशीने हमें सुख-सुविधायें दे रही है। अापको बता दें कि अगर अाप भी सरकारी नौकरी खोज रहे है तो अापके लिए अच्छी खबर है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगाक गारंटी योजना(MNREGA) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिनमें कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य कई पदों पर भर्तियां होनी हैं।

पदों का विवरण - कंप्यूटर प्रोग्रामर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राम रोजगार सेवक, जूनियर इंजीनियर इत्यादि

कुल - 35 पद

एेज- संस्थान के नियमों के अनुसार आयु सीमा निर्धारित

शैक्षणिक योग्यता - पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित

कैसे करें अावेदन - आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन को पूरा भर कर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ 'महात्मना गांधी रोजगार गारंटी योजना, जनपद- हरिद्वार' के पते पर अंतिम तिथि से पहले भेज दें।

अंतिम तिथि - 30 अप्रैल, 2017  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News