IAS के इंटरव्यू में पूछे जाते है एेसे Tricky सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब ?

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्ली : आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसके लिए ना जाने हर साल कितने स्टूडेंट्स इसके लिए तैयारी करते है, लेकिन बहुत कम लोगों को ही इसमें सफलता मिलती है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। तब आपको जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोचने की क्षमता की।

एग्जाम शेडयूल हो चुका है जारी
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स 2018 का शेडयूल जारी कर चुका है। एग्जाम 3 जून 2018 को होगी। इसके आवेदन भरने का सिलसिला 7 फरवरी से शुरू हो जाएगा। ऐसे में हम UPSC की तैयारी कर रहे तो आइए जानते है कि इंटरव्यू के दौरान कैसे अटपटे सवाल पूछे जाते है

सवाल: 10 रु. में ऐसा क्या खरीदोगे की पूरा कमरा भर जाए?
जवाब:अगरबर्त्ती खरीदेंगे ।इससे कमरा ही नहीं पूरा घर खुुशबू से भर जाएगा।

सवाल:  वह कौन  सा काम है जो पूरी दुनिया सिर्फ रात में करती है?
जवाब: सोने का काम 

सवाल: औरत का वो कौन-सा रूप है जिसे सब देखते हैं लेकिन पति नहीं देख सकता?
जवाब: विधवा का रुप 

सवाल: एेसी कौन सी चीज है जिसे लड़की खाती भी है और पहनती भी है?
जवाब:  लोंग

सवाल: एेसी कौन सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदा जाता है,लेकिन खाया नहीं जाता ?
जवाब: प्लेट 

सवाल: दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुए लेकिन उनका जन्मदिन जून में है ये कैसे मुमकिन है ?
जवाब: मुमकिन है क्योंकि  मई एक जगह का नाम है 

सवाल: एक आदमी 8 दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है ?
जवाब: क्योंकि वह रात को सोता है

सवाल: एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं। उनका नाम जून , जुलाई और अगस्त तो बिल्ली का नाम क्या है?
जवाब: क्या

सवाल: नाग पंचमी का ओपोजिट क्या होगा?
जवाब: नाग मुझे पंच नहीं कर सकता है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News