हरियाणा में निकली है ग्रैजुएट के लिए जॉब्स, मिलेगी 34000  सैलरी

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्ली : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर, इंजीनियर, मैनेजर एवं अन्य विभिन्न 43 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता 
डिप्लोमा / स्नातक डिग्री / लॉ डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री / पीएच.डी. डिग्री / सीए / आईसीडब्ल्यूए + हिंदी / संस्कृत भाषा का ज्ञान 
पद विवरण
लेक्चरर - क्लास-II 
रूरल कम्युनिटी थिएटर ऑर्गनाइज़र 
एडिटर तामीर-ए-हरियाणा - उर्दू 
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - सिविल 
असिस्टेंट डायरेक्टर - टेक्निकल / प्रिंसिपल  
सब डिविजनल इंजीनियर - इलेक्ट्रिकल
डिप्टी जनरल मैनेजर - मार्केटिंग एंड एक्सपोर्ट डिवीज़न
डिप्टी जनरल मैनेजर - मार्केट रिसर्च, पोस्ट हार्वेस्टिंग मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग ऑफ फार्मर्स एंड बोर्ड्स पर्सनेल 
डिप्टी जनरल मैनेजर - क्वालिटी कण्ट्रोल 
लेक्चरर - ग्रुप-बी 
एकाउंट्स ऑफिसर
कंपनी सेक्रेटरी
चीफ लेबर वेलफेयर ऑफिसर - जनरल 
असिस्टेंट डायरेक्टर - कैमिकल
असिस्टेंट डायरेक्टर - टेक्निकल 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
8 जनवरी 2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 21-45 साल  के बीच होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और  इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।
सैलरी
लेक्चरर - क्लास-II  - 9,300-34,800 /- रुपये
रूरल कम्युनिटी थिएटर ऑर्गनाइज़र - 9,300-34,800 /- रुपये
एडिटर तामीर-ए-हरियाणा - उर्दू  - 9,300-34,800 /- रुपये
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर - सिविल - 15,600-39,100 /- रुपये
असिस्टेंट डायरेक्टर - टेक्निकल / प्रिंसिपल  - 15,600-39,100 /- रुपये 
सब डिविजनल इंजीनियर - इलेक्ट्रिकल  - 15,600-39,100 /- रुपये 
डिप्टी जनरल मैनेजर - मार्केटिंग एंड एक्सपोर्ट डिवीज़न - 15,600-39,100 /- रुपये
डिप्टी जनरल मैनेजर - मार्केट रिसर्च, पोस्ट हार्वेस्टिंग मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग ऑफ फार्मर्स एंड बोर्ड्स पर्सनेल - 15,600-39,100 /- रुपये
डिप्टी जनरल मैनेजर - क्वालिटी कण्ट्रोल - 15,600-39,100 /- रुपये
लेक्चरर - ग्रुप-बी - 9,300-34,800 /- रुपये
एकाउंट्स ऑफिसर - 15,600-39,100 /- रुपये
कंपनी सेक्रेटरी - 37,400-67,000 /- रुपये
चीफ लेबर वेलफेयर ऑफिसर - जनरल  - 9,300-34,800 /- रुपये
असिस्टेंट डायरेक्टर - कैमिकल- 9,300-34,800 /- रुपये
असिस्टेंट डायरेक्टर - टेक्निकल - 9,300-34,800 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www. hpsc.gov.in  के माध्मय से  8 जनवरी 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News