हरियाणा में निकली है सरकारी नौकरियां, मिलेगी 1,00000 सैलरी

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 08:50 PM (IST)

नई दिल्ली : हरियाणा जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सोसाइटी ने ग्येन्कोलॉजिस्ट, नर्स, हेल्थ विजिटर, सुपरवाइजर, सपोर्ट वर्कर, ऑप्टोमेट्रिस्ट एवं ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थैरेपिस्ट के 33 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार  अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है। 
शैक्षिक योग्यता 
12 वीं + एमपीडब्ल्यू / एलएचवी / एएनएम / हेल्थ वर्कर के रूप में कार्य करने का एक्सपीरियंस / सर्टिफिकेट / कोर्स (हेल्थ एजुकेशन / काउन्सलिंग) / ट्यूबरक्लोसिस हेल्थ विजिटर कोर्स / स्नातक डिग्री / सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स + सर्टिफिकेट (कंप्यूटर ऑपरेशन) / एएनएम / जीएनएम / बी.एससी. (नर्सिंग) / एमबीबीएस डिग्री / मास्टर डिग्री / डिप्लोमा / डिग्री (ऑप्टोमेट्री) 
पद विवरण
ग्येन्कोलॉजिस्ट 
स्टाफ नर्स 
टीबी हेल्थ विजिटर 
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
सपोर्ट वर्कर
ऑप्टोमेट्रिस्ट 
ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थैरेपिस्ट 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
14 मार्च 2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 65  वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवारा का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
 प्रतिमाह वेतनमान 1,00,000 /- रुपये (पोस्ट - 1) 
आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के जरिए 14 मार्च 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News