हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अब होगी ‘रामायण और महाभारत’ की पढ़ाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 09:55 AM (IST)

वाशिंगटन: अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में जल्द  ही ‘रामायण और महाभारत’ पढ़ाई जाएगी। इन्हें जिस कोर्स के तहत पढ़ाया जाएगा उसका नाम ‘इंडियन रीलिजीयस थ्रू देयर नैरैटिव लिट्रेचर्स’ है। खबर है कि हार्वर्ड यूनिवॢसटी में इन्हें इस सत्र से पढ़ाई में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि इस कोर्स को साऊथ एशियन रिलीजंस की प्रोफैसर एन.ई. मोनियस पढ़ाएंगी। प्रोफैसर मोनियस के अनुसार इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को भारतीय धर्म के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स के तहत डांस परफार्मैंस, शैडो पपेट प्ले, मॉडर्न फिक्शनल रीटेलिंग भी कराया जाएगा। एक बार कोर्स खत्म होने के  बाद छात्र इन महाकाव्यों के टैक्स्ट को पूरी तरह समझ चुके होंगे। इसके जरिए छात्रों को हिंदू संस्कृति के हर पक्ष को समझाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News