हो जाए तैयार, जल्द ही हेल्थकेयर से जुड़ा कोर्स शुरू करेगी सरकार

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्ली : देश में बढ़ती गैर-संक्रामक बीमारियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय अपने नेशनल हेल्थकेयर प्लान के तहत HRH पॉलिसी लाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि इसके जरिए मेडिकल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने वाले छात्रों के लिए नया करिकुलम तैयार किया जाएगा।  जिसमें मेडिकल के छात्रों को डायबिटीज जैसी गैर-संक्रामक बीमारियों पर आधारित कोर्स कराया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, MoHFW के उपायुक्त डॉ. डामोदर बचानी ने कहा भविष्य के लिए यह जरूरी है कि मेडिकल करिकुलम को उपयोगिता के लिहाज से बनाया जाए। मौजूदा मानव संसाधनों को तभी पूरी तरह से उपयोग संभव होगा, जब हेल्थकेयर वर्कर को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। 

गौरतलब है कि 2016 में आई लैंसेट यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में डायबिटीज से पीड़ित लोगों की संख्या सबसे अधिक चीन, भारत और अमेरिका में है। इतना ही नहीं 2014 के आंकड़ों के अनुसार भारत में 6.45 करोड़ लोगों को डायबिटीज है। खास बात है कि भारत में डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की संख्या 10 फीसदी के लिहाज से बढ़ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News