बीकॉम में एडमिशन के लिए अब स्टूडेंट्स को देना होगा  एंट्रेंस एग्जाम

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2017 - 02:29 PM (IST)

जालंधरः दिल्ली विश्वविद्यालय में बीकॉम कोर्स में दाखिले के लिए अब प्रवेश परीक्षा होगी। बता दें कि अभी तक 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। लेकिन अब बीकॉम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अब स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे। यह फैसला अगले सत्र से लागू हो जाएगा।

 

बता दें, पिछले साल (2016) में डीयू के एडमिशन कमिटी के संयोजक मनोज खन्ना ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा था कि कॉमर्स स्ट्रीम के लिए एंट्रेंस की तैयारी पूरी कर चुके हैं। जिसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा था कि यदि हम कॉमर्स के लिए इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में सफल रहते हैं तो एक तिहाई स्टूडेंट्स इसके दायरे में आ जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News