दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों के अभिभावकों के लिए शुरु की वर्कशॉप

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 01:56 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थिओं के अभिभावकों के लिए कार्यशाला की शुरुआत की है। कार्यशाला के पहले चरण की शुरुआत दिल्ली सरकार के 50 स्कूलों में 15 नवंबर से होगी। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि शुरुआत में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के अभिभावकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है और इस कार्यक्रम का पूर्ण क्रियान्वयन जनवरी, 2018 से होगा। कार्यशाला अनिवार्य नहीं होगी और अभिभावक इसमें स्वेच्छा से शामिल हो सकते हैं। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों के शामिल होने से बच्चों के प्रदर्शन में काफी फर्क पड़ेगा। कार्यशाला का मकसद अभिभावकों के साथ मिलकर ऐसा माहौल तैयार करना है जिससे बच्चों को उनके घर पर भी उचित महौल मिल सके।’’ 

वर्कशॉप में पैरंट्स को बताया जाएगा कि अपने बच्चों की बातों को भी सुनें, उनकी समस्याओं को जाने और उसके बाद अपने बच्चों को सपोर्ट करें। केवल नंबरों को लेकर ही प्रेशर न बनाएं। अगर बच्चे को सपोर्ट करेंगे तो वह अपने-आप बेहतर से बेहतर करने के लिए पूरी कोशिश करेगा। दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमिटी को बेहतर बनाया और उसके काफी अच्छे नतीजे देखने को मिले हैं। सरकारी स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ-साथ क्वॉलिटी एजुकेशन पर भी खास फोकस किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News