केंद्रीय तथा डीम्ड विश्वविद्यालयों द्वारा अलग से काऊंसलिंग करने पर केंद्र सरकार ने रोक लगाई

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 10:35 AM (IST)

नई दिल्ली : मैडीकल दाखिले के लिए छात्रों को बार-बार काऊंसलिंग नहीं देनी होगी। राज्य सरकार ही सिर्फ काऊंसलिंग करवा पाएगी। राज्यों में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा डीम्ड विश्वविद्यालयों के अलग से काऊंसलिंग करने पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। इस बार से राज्य के भीतर छात्रों को एक से अधिक कॉलेजों, विश्वविद्यालयों की काऊंसलिंग से राहत मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य सरकारें सभी मैडीकल सीटों के लिए काऊंसलिंग  करवाएंगी। अनिवासी भारतीय और प्रबंधन कोटे के लिए भी छात्रों को राज्य में पंजीकरण करवाना होगा। ऐसे मामलों में भी राज्य सरकार ही सीटों का आबंटन करेगी। 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News