CBSE ने जारी किया 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम का Schedule

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई(केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड)  की और से ली जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के  प्रैक्टिकल और इंटरनल के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। स्कूलों को भेजी गई नोटिस की मानें तो यह 16 जनवरी, 2018 से शुरू होंगे। बोर्ड ने ने सभी स्कूलों को प्रेक्टिकल परीक्षा के मार्क्स 25 फरवरी 2018 से पहले वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है। 

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 2018 के 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान दिसंबर के अंत में या फिर अगले महीने किया जा सकता है। 8 दिसंबर को जारी हुए सर्कुलर की मानें तो 12वीं की प्रैक्टिल परीक्षा के लिए आंसर शीट्स स्कूल भेज दी गई हैं। वहीं, स्कूलों को 10वीं के छात्र-छात्राओं के ग्रेड्स बोर्ड के पास भेजने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि सीबीएसई प्रेक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन स्कूलों में सीबीएसई के एग्जामिनर की ओर से किया जाता है। बताया जा रहा है कि लिखित परीक्षाओं के नतीजे भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी लेटेस्ट अपडेट आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News