पेपर चेक करने में हुई खामियों के मूल्यांकन के लिए CBSE ने बनाई कमेटी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई के 12वीं क्लास के रिजल्ट  आने के बाद स्टूडेंट्स की ओर से  पेपर चेक करने में हुई गड़बड़ियों को लेकर की गई शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने मूल्यांकन प्रक्रिया में खामियों के अध्ययन के लिए दो समितियां बनाई हैं। 

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बोर्ड ने दो समितियां गठित करने का  फैसला किया है। इसमें वरिष्ठ अधिकारी होंगे और वे मूल्यांकन की मौजूदा प्रक्रियाओं से जुड़ी समस्याओं पर विचार करेंगे।  पहली समिति मूल्यांकन प्रक्रिया और परीक्षा के बाद की प्रक्रियाओं की जांच करेगी ताकि विसंगतियों का विश्लेषण किया जा सके और प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। 

दूसरी समिति मूल्यांकन प्रक्रिया में व्यवस्थागत सुधार के अध्ययन, विश्लेषण एवं सुझाव से जुड़े काम करेगी ताकि इस प्रणाली को ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके अधिकारी ने बताया, दोनों समितियां दो और तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। समितियों के निष्कर्षो और सुझावों के आधार पर मूल्यांकन प्रक्रिया में बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News