जॉब पाना चाहते है तो इंटरव्यू में इस तरफ दे सवालों के जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्ली : आजकल जॉब मार्केट काफी कॉम्पीटेटिव हो गई है। जॉब पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आज के दौर में किसी जॉब के लिए लिखित परीक्षा से ज्यादा कठिन इंटरव्यू पास करना होता है। सरकारी विभाग हो या निजी क्षेत्र आज हर जगह इंटव्यू के बगैर कैडिडेट्स को हायर किए जाना संभव नही होता है। खासकर बिजनेस के क्षेत्र में, क्योंकि इंटरव्यू के जरिए कैंडिटेड की कैपेसिटी से लेकर उससे जुड़ी बातों का आकलन कर लिया जाता है।इस दौरान चयनकर्ताओं के सवालों के जवाब में ही कैंडिडेट्स की एक सही तस्वीर सामने आ जाती है। जॉब इंटरव्यू के दौरान अक्सर अभ्यार्थी से पूछा जाता है कि आपमें ऐसी क्या काबलियत है जिससे कंपनी आपको ले? इस तरह के और भी सवाल हैं जो इंटरव्यू में पूछे जाते है। इन सवालों का सही तरीके से जवाब देकर अाप अपनी जॉब पक्की कर सकते है। 

किन बातों की वजह से आप इस पेशे में आ रहे हैं?
इस सवाल पर लोग अक्सर झूठ बोल बैठते हैं जबकि आपको इस सवाल का जवाब बेहद ईमानदारी से देना चाहिए। 

तीन ऐसी वजहें बताएं जिसके कारण हम आपको सिलेक्ट करें?
यह सवाल थोड़ा पेचीदा होता है, इस सवाल के जवाब में आप अपनी खूबियों के साथ कमजोरी भी बता सकतें हैं। 

अगर आप सिलेक्ट हो गए तो क्या करेंगे?
इस सवाल का जवाब थोड़ा सोच कर और ठहर कर दे  और किसी भी कंपनी में आवेदन करने से पहले उसपर आप पूरी रिसर्च कर ले। जवाब कंपनी से जुड़ा हुआ दें और उसमें यह बताएं कि आप काम के प्रति कितने प्रतिबद्ध है।
लेने वाले जानना चाहते हैं कि आप के अंदर मैनेज करनी की क्षमता है या नहीं। इसलिए अच्छी लफ्जों का इस्तेमाल कर इस सवाल का जवाब दें।

कोई एक मुद्दा बताएं जिसपर आप मैनेजर से सहमत हो सकते हों?
थोड़ा संभलकर इसका जवाब दें, इसके सवाल से इंटरव्यू लेने वाला जानना चाहता है कि आप में हिम्मत कितनी है। इसलिए झूठ बिल्कुल बनें, सच बोलें और बनावटीपन न दिखाएं।

अपनी ऐसी कोई तीन बातें बताएं जो आपके दोस्तों को पसंद नहीं? 
 इस सवाल से आपके व्यवहार को जानने का प्रयास किया जाता है इसलिए सही-सही अपने बारे में बताएं तो बेहतर होगा।

इस पोस्ट के लिए और कितनी कंपनियों में इंटरव्यू दे रहे हैं?
इंटरव्यू लेने वाले आपका पोस्ट के प्रति आपकी दिलचस्पी देखना चाहते हैं इसलिए सच बताएं वे इसको सकारात्मक लेंगे।

प्रोफेशनल जिंदगी में आप किस बात से ज्यादा सेटिसफाइ रहते हैं?
हर किसी का प्रोफेशनल जिंदगी में सेटिसफाइ होने का स्तर अलग-अलग होता है। इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब देते समय लोगों में आत्मविश्वास नहीं होता इसलिए इस सवाल का जवाब पहले से सोचकर जाएं। 

जॉब क्यों बदल रहे हैं पहले वाली कंपनी आपने क्यों छोड़ी?
इस सवाल पर अक्सर इंटरव्यू देने वाले कहते हैं मुझे बॉस पसंद नहीं था। मैं वहां काम करके बोर हो गया था। मुझे ज्यादा पैसे की जरूरत है। ये सब बोलकर आप अपने लिए परेशानी खड़ी कर लेंगे बल्कि आप इसके बदले बोलें मैं जिंदगी में चैलेंज पसंद करता हूं। मैं नया चैलेंज ढूंढ रहा था तो इसलिए मैंने जॉब
इस नौकरी के लिए आप खुद को ही बेहतर क्यों मानते है?
जब यह सवाल पूछा जाए तो अपनी स्किल के बारे में बताएं। जिस पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने गए हैं उससे संबंधित स्किल बताएं।

अपने बारे में कोई खास पांच बातें बताएं?
सुनने में सवाल बहुत हल्का लग रहा है पर इस इंटरन्यूछोड़ दी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News