UGC Net परीक्षा के  लिए एडमिट कार्ड जारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2017 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई के ओर से 5 नवंबर को ली जाने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीबीएसई पहली बार नवंबर में नेट की परीक्षा का आयोजन करवा रहा है इससे पहले यह परीक्षा साल में दोे बार दिसंबर और जून में ली जाती थी। उम्‍मीदवार ऑनलाइन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्‍मीदवार को पोस्‍ट द्वारा कोई एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों के नाम के साथ-साथ एग्‍जाम सेंटर भी दिया जाएगा। ध्‍यान रहे एग्‍जाम सेंटर पर केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों को आने की इजाजत होगी जिनके पास एडमिट कार्ड होगा। 

बता दें इस बार परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य घोषित किया गया है। सीबीएसई यूजीसी-नेट(नवम्बर) 2017 (जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर) की परीक्षा लगभग 84 विषयों पर होगी। परीक्षा के बाद नतीजे जनवरी 2018 तक जारी किए जाने का अनुमान है। परीक्षा में क्वॉलिफाई करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 फीसद मार्क्स पेपर I और II में और 50 फीसदी मार्क्स पेपर III में हासिल करने होगे। वहीं ओबीसी श्रेणी के परीक्षार्थियों को पेपर I और II में 35 फीसदी अंक और पेपर III में 45 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। बता दें यूजीसी-नेट नवंबर 2017 के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते अगस्त महीने से शुरू हो गई थी। 11 सितंबर, 2017 आवेदन करने की आखिरी तारीख थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News