4 वषो’ में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों की संख्या में 5 प्रतिशत की वृद्धि

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली : सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी शिक्षा का आधारभूत ढांचा आवश्यकता से कम होने से इंकार करते हुए कहा है कि 2011..12 के बाद करीब चार वषो’ में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों की संख्या में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। लोकसभा में वीणा देवी के प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास मंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण 2015..16 के अनुसार, भारत में 39,071 कॉलेज हैं जिनमें से 60 प्रतिशत कॉलेज ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कॉलेजों की संख्या 2011..12 के 55 प्रतिशत से बढ़कर 2015..16 में 60 प्रतिशत हो गयी है।

यह पूछे जाने पर कि क्या देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी शिक्षा अवसंरचना आवश्यकता से कम है, केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ जी, नहीं।’’   पाण्डेय ने कहा कि अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण :एआईएसएचई: विद्यार्थियों के उच्चतर शिक्षा में नामांकन के आधार पर आंकड़े एकत्रित करता है। एआईएसएचई ने वर्ष 2015..16 के लिए कुल उच्चतर शिक्षा नामांकन 3.46 करोड़ रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। 2015..16 में उच्चतर शिक्षा नामांकन 2011..12 में हुए नामांकन से 54 लाख अधिक है।   मंत्री ने कहा कि सकल नामांकन प्रतिमान के अनुसार वर्ष 2011..12 में 20.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी जबकि 2015..16 में 24.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News