8 ट्रांसजेंडर सहित 28 लाख स्टूडेंट्स देंगे CBSE बोर्ड एग्जाम

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो चुकी है। डेटशीट जारी होते ही स्टूडेंट्स एग्जाम की तैयारियों में जुट गए है। इस बार सीबीएसई ने एग्जाम देने के वैकल्पिक सिस्टम को खत्म करते हुए फिर से 10वीं कक्षा के सभी स्टू़डेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दिया है। वहीं परीक्षाओं की तारीख इस साल होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। ताकि चुनावों के चलते बच्चों की पढ़ाई पर कोई फर्क न पड़े। डेटशीट जारी होने के साथ ही शेड्यूल सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि इस परीक्षा में करीब 2,824,696 बच्चे शामिल होने जा रहे हैं।जिसमें 8 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स भी शामिल होंगे। 6 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की परीक्षा और 2 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा देंगे। इसके साथ ही सीबीएसई ने कहा है कि सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होकर 31 जनवरी तक पूरे हो जाएंगे। इसके बाद प्रैक्टिकल पेपर के नंबर फरवरी में वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News