इस University के 1800 छात्रों को मिली नौकरी, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 04:16 PM (IST)

नई दिल्ली  : कहते हैं कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो किस्मत पलटते देर नहीं लगती। ऐसी ही लगन जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के छात्रों में उत्कृष्ट शिक्षा ने पैदा कर दी है। बता दें कि1800 छात्रों का चयन विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षा को तो दर्शाता ही है बल्कि लगातार बढ़ रहे प्लेसमेंट ग्राफ की ओर भी इशारा करता है। देश-विदेश की जानीं-मानीं कंपनियां लगातार दस्तक दे रही हैं जो कि कैंपस प्लेसमेंट के जरिए छात्रों को रोजगार प्रदान कर रही हैं। दरअसल,कंपनियों की विश्वविद्यालय में दस्तक को देखकर छात्रों में भी जुनून देखने को मिल रहा है। इस विश्वविद्यालय में 200 से ज्यादा कंपनियों ने दस्तक देकर ग्रुप डिस्कशन, लिखित व मौखिक परीक्षा के माध्यम से 1800 छात्रों को रोजगार दिया है। जेनपेक्ट में चयनित छात्रा शिवानी सिंह ने श्रेय विश्वविद्यालय प्रशासन को देते हुए कहा कि जीएलए ने उनके करियर को एक नई राह प्रदान की है। यहां की शिक्षा पद्धति और वातावरण अद्वितीय है। शिक्षक भी छात्रों के साथ, उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए काफी परिश्रम करते हैं।

जानकारी के मुताबिक , सस्पून माइक्रो प्रोसेसिंग में चयनित छात्र चेतन शर्मा ने अपने चयन का श्रेय माता-पिता व विश्वविद्यालय को देते हुए कहा कि आज साक्षात्कार में सफल होने के लिए उनके विभाग के शिक्षकों ने न केवल गुरुमन्त्र दिये बल्कि कम्पनियों में किस तरह साक्षात्कार दिए जाते हैं उसी प्रकार से ग्रुप डिस्कशन कराया। छात्र ने बताया कि विश्वविद्यालय एक प्लेसमेंट हब के रूप में उभर रहा है। इतना हीं नहीं चयन से प्रसन्न विश्वविद्यालय के सेक्रेटरी सोसायटी एवं कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में करिकुलम डिजाइन और डेवलपमेंट रिसर्च, कंस्लटेंसी, इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचिंग, लर्निंग और इवेल्यूएशन, स्टूडेंट सपोर्ट एण्ड प्रोग्रेशन, गर्वनेंस लीडरशिप और मैनेजमेंट तथा इनोवेशन और बेस्ट प्रेक्टिसेस उच्चतर स्तर की है। इससे छात्र रोजगार परक बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News