सूर्य ग्रहण में पाठ, दान, स्नान व पूजा रहेंगे लाभदायक

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 08:55 AM (IST)

श्री भृगु ज्योतिष केंद्र 42, वसंत विहार निकट ज्योति नगर के ज्योतिषाचार्य पं. एस.के. शास्त्री ने कहा है कि 21 अगस्त को लगने वाले सूर्य ग्रहण के समय पाठ, दान, स्नान, पूजा तथा गंगा स्नान सबसे बेहतर रहेंगे। श्री सोमवती अमावस्या का स्नान विशेष रूप से फलदायी रहेगा। उन्होंने कहा कि पितरों को शांत करने के लिए भी सोमवती अमावस्या के समय दान का विशेष महत्व है।


उन्होंने बताया कि 21 अगस्त तक सूर्य ग्रहण उत्तर अमरीका और पूर्वी एशिया, पश्चिमी यूरोप, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका तथा अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा। भारतीय समयानुसार सोमवार को रात्रि 21.16 बजे से लेकर यह रात 2.34 बजे तक जारी रहेगा। यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। सूर्य ग्रहण के समय ओम नम: श्री सूर्य देवाय नम: का पाठ उचित फलदायी रहेगा। दूसरी तरफ भृगु साई मंदिर में ओम प्रकाश शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें उन्होंने कहा कि समाज सेवा तथा ज्ञान के प्रचार-प्रसार की तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है। महर्षि भृगु धाम लोहार्गल बावनी के अध्यक्ष पद हेतु र्निविरोध रूप से समर्थन सभी भृगु ब्राह्मणों ने किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News