साप्ताहिक राशिफल: इन राशि के लोग रखें खास ध्यान, वरना झेलनी पड़ेगी परेशानी

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 12:03 PM (IST)

मेष: सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, भागदौड़ बनी रहेगी, मगर राहू-केतु की मौजूदगी सरकारी तथा जमीनी कामों में किसी न किसी पेचीदगी को बनाए रखने वाली है, एहतियात रखें। 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, 12 शाम से 14 तक कोई भी सरकारी काम सहजता के साथ न करें, वर्ना सकारात्मक नतीजा न मिलेगा, 15 से 17 मार्च दोपहर तक समय धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद, फिर आगे समय एहतियात-परेशानी वाला होगा।


वृष: सेहत में गड़बड़ी रहने का डर, मगर राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा, बड़े लोग सॉफ्ट तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे। 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक सितारा सेहत के लिए एहतियात वाला, वाहन भी सजग रह कर ड्राइव करना ठीक रहेगा, मगर 12 शाम से 14 तक उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी, 15 से 17 मार्च दोपहर तक राज दरबार में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, फिर आगे समय अर्थदशा कंफर्टेबल रखेगा।


मिथुन: सरकारी कामों में आपकी पैठ, बोलबाला बना रहेगा, आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे, मगर सेहत के प्रति अटैंटिव रहना सही रहेगा। 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, 12 शाम से 14 तक सेहत का ध्यान रखें, बेतुके खान पान से भी बचना ठीक रहेगा, 15 से 17 मार्च दोपहर तक यत्न करने पर कोई स्कीम सिरे चढ़ेगी, अर्थ दशा ठीक-ठाक, फिर आगे समय कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला।


कर्क: विरोधियों के उभरने तथा सेहत के बिगडऩे का डर रहेगा, मगर व्यापारिक तथा कामकाज के कामों की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी। 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक शत्रु उभरते-सिमटते रह सकते हैं, इसलिए उनसे फासला रखना जरूरी, मगर 12 शाम से 14 तक कामकाजी दशा अच्छी, पति-पत्नी संबंधों में मधुरता, तालमेल बना रहेगा, 15 से 17 मार्च दोपहर तक सेहत की संभाल रखें, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, फिर आगे समय बेहतर बनेगा।


सिंह: शत्रु आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए मौका तलाशते रह सकते हैं, मगर कारोबारी दशा अच्छी, मित्र, सज्जन-साथी मेहरबान-कंसिडेट से रहेंगे, 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, उद्देश्य -मनोरथ हल होंगे, 12 शाम से 14 तक विरोधियों को न तो कमजोर समझें और न ही उनकी अनदेखी करें, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा, मगर 15 से 17 मार्च दोपहर तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, हर मोर्चा के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक-सी सोच होगी, फिर आगे समय कमजोर बनेगा।


कन्या: जायदादी कामों में भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, तेज-प्रभाव बना रहेगा, मगर दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल कदापि न करें। शनि का ढैय्या किसी न किसी पेचीदगी या झमेले को जागृत रखने वाला है, एहतियात रखें। 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक जमीनी कामों में सफलता तथा मान-यश की प्राप्ति, 12 शाम से 14 तक संतान की तरफ से कुछ परेशानी रहेगी, अलबत्ता 15 से 17 मार्च दोपहर तक विरोधियों की हरकतों पर नजर रखनी जरूरी, उन्हें ज्यादा लिफ्ट भी न दें, मगर आगे समय बेहतर बनेगा।


तुला: विरोध पक्ष की अनदेखी न करें, मगर बड़े लोगों तथा सज्जन-साथियों से मेल-सहयोग, सामान्य सितारा कामयाबी देने वाला, 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक कामकाजी साथी-बड़े लोग सपोॢटव रवैया रखेंगे। 12 शाम से 14 तक जोर लगाने पर अदालती कामों के लिए बेहतर हालात बनेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा, 15 से 17 मार्च दोपहर तक संतान सकारात्मक रुख रखेगी, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फिर आगे समय एहतियात-परेशानी वाला।


वृश्चिक: कारोबारी दशा अच्छी, उत्साह, हिम्मत-संघर्ष शक्ति बनी रहेगी, चल रही साढ़ेसाती के कारण हर मोर्चा पर सावधानी रखनी जरूरी। 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक व्यापारिक कामों की दशा सुधरी रहेगी, 12 शाम से 14 तक अपने कामों को निपटाने के लिए जो भागदौड़ करेंगे, उसकी अच्छी रिटर्न मिलेगी, 15 से 17 मार्च दोपहर तक जायदादी तथा अदालती कामों में कामयाबी, मान-यश की प्राप्ति, फिर आगे समय बेहतरी वाला।


धनु: यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, कामकाजी तौर पर कदम बढ़त की तरफ, मगर स्वभाव में क्रोध के कारण किसी के साथ झगड़े की आशंका बनी रहेगी। 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक व्यापार तथा कामकाज की स्थिति अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, 12 शाम से 14 तक समय धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, 15 से 17 मार्च दोपहर तक मित्र, सज्जन-साथी सहयोगी रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर, फिर आगे समय कामयाबी वाला।


मकर: उलझनें, झमेले जागते रह सकते हैं, इसलिए आपको अटैंटिव रहना होगा, मगर कारोबारी कामों में लाभ, आमतौर पर आप हर तरह से हावी, प्रभावी रहेंगे, 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक समय ठीक नहीं, इसलिए हर मोर्चा पर सावधानी रखनी चाहिए, मगर 12 शाम से 14 तक कारोबारी दशा सुखद, विजय साथ देगी, 15 से 17 मार्च दोपहर तक व्यापार में लाभ, यत्न करने पर कोई कामकाजी काम मैच्योर हो सकता है, फिर आगे कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी।


कुंभ: सितारा धन लाभ के लिए बेहतर, कोशिशों-इरादों में कामयाबी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर न तो किसी पर भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें। 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक व्यापार-कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, 12 शाम से 14 तक उलझनों-बाधाओं का जोर रहेगा, खर्च भी बढ़ेंगे, मगर 15 से 17 मार्च दोपहर तक कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ, फिर आगे समय भी अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा।


मीन: सरकारी कामों तथा इज्जत-मान के लिए समय अच्छा, व्यापार-कारोबार में लाभ, मगर उलझनों के कारण विपरीत हालात बनते रहेंगे, इसलिए अलर्ट रह कर हर स्थिति से निपटना ठीक रहेगा। 11 मार्च से 12 बाद दोपहर तक राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, 12 शाम से 14 तक समय धन लाभ के लिए बेहतर, यत्न करने पर कोई उलझा-रुका काम सिरे चढ़ सकता है, 15 से 17 मार्च दोपहर तक कोई भी काम जल्दबाजी में न निपटाएं, खर्चे भी बढ़ेंगे, मगर आगे समय बेहतर बनेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News