रोगों से हैं परेशान तो जल का ऐसे करें सेवन फिर देखें कमाल

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 01:34 PM (IST)

रंगों के बिना जीवन अधूरा है। रंगों का जीवन में बहुत महत्व है। रंग न सिर्फ जीवन में खुशियां भरते हैं अपितु कई रोगों को भी खत्म करते हैं। ज्योतिष के अनुसार कांच की बोतल में साफ जल लेकर सात दिनों तक धूप में रखने से कई रोगों से छुटकारा मिल सकता है। इसी जल को अलग-अलग रंगों की बोतल में रखने से विभिन्न रोगों से मुक्ति मिल सकती है। जानिए, कौन सी बोतल में रखा पानी करेगा किस रोग को खत्म।

सात दिनों बाद इस जल को लाल रंग की कांच की बोतल में डालकर पिएं। ऐसा करने से  बुखार, सर्दी, जुकाम, सिर दर्द और पेट दर्द से राहत मिलेगी। 

ये पानी हरे अौर बैंगनी रंग की कांच की बोतल में भरें। जिससे सूरज के हरे रंग का गुण पानी में आ जाएगा। इस पानी को पीने से लिवर अौर श्वास के रोग ठीक होने में मदद मिलेगी। 

पीले रंग की कांच की बोतल में इस पानी को भरकर पीने से चोट के घाव शीघ्र भरते हैं। 

इस पानी को नारंगी रंग की बोतल में भरने से अनिद्रा की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। 

मधुमेह से पीड़ित लोगों द्वारा नीले रंग की कांच की बोतल में पानी भरकर पीना फायदेमंद होता है। 

वहीं आसमानी रंग की कांच की बोतल में पानी भरकर पीने से सर्दी जुकाम की परेशानी से मुक्ति मिलती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News