कल घर पर शिवलिंग बनाकर शिवपुराण में बताई विधि के अनुसार करें पूजन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 11:43 AM (IST)

22 जून बृहस्पतिवार को मासिक शिवरात्रि व्रत है। प्रत्येक माह में पड़ने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मासिक शिवरात्रि नाम से जानी जाती है। शास्त्रों में कहा गया है जो जातक इस दिन मन से भगवान शिव की पूजा करता है, उस पर भोले बाबा की अनुकंपा सदा बनी रहती है। जो व्यक्ति प्रतिदिन उनका पूजन, अभिषेक आदि करता है, उसके जीवन में कभी कोई समस्या नहीं आती। शिवपुराण में कहा गया है, वैसे तो भोले का हर रूप कल्याणकारी है लेकिन अलग-अलग शिवलिंग का पूजन करने से बहुत सारे पुण्य लाभ प्राप्त होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।


नि:संतान दंपत्ति जौ, गेहूं और चावल का आटा मिलाकर शिवलिंग बनाएं। इसका पूजन करेंगे तो जल्द ही संतान की प्राप्ति होगी।


दूर्वा को आकार देकर शिवलिंग बनाकर पूजन करने वाले की कभी अकाल मृत्यु नहीं होती।


पीतल से बने शिवलिंग का अभिषेक करने से व्यक्ति सुखी गृहस्थी का निर्वाह करते हुए धन-धान्य से भरपूर जीवन जीता है। 


लहसुनिया शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से शत्रुओं का हर वार खाली जाता है और वो कभी आप पर हावी नहीं हो पाते।


रोगों से सदा के लिए पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो मिश्री से बने शिवलिंग की पूजा करें।


कोई भी मुश्किल और असम्भव कार्य पूरा करना हो तो शिव मंत्र ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल से अभिषेक कर गंध, अक्षत फूल और काले तिल चढ़ाएं। इसके अतिरिक्त शिव मंत्र बोलते हुए 108 आंकड़े के फूल भी शिवलिंग पर अर्पित किए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News