आज का पंचांग: 14 मार्च, 2018 बुधवार चैत्र कृष्ण तिथि द्वादशी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 06:31 AM (IST)

14 मार्च, 2018 बुधवार चैत्र कृष्ण तिथि द्वादशी (बाद दोपहर 3.46 तक) 

 

विक्रमी सम्वत् : 2074, चैत्र प्रविष्टे: 1, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1939, दिनांक: 23 (फाल्गुन), हिजरी साल: 1439, महीना: जमादि-उल्सानी, तारीख: 25, सूर्योदय: 6.43 बजे, सूर्यास्त: 6.31 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: श्रवण (बाद दोपहर 3.06 तक), योग: शिव (रात 9.50 तक), चंद्रमा 14-15 मार्च मध्य रात 4.13 तक मकर राशि पर तथा उसके बाद कुम्भ राशि पर प्रवेश करेगा, पंचक शुरू होगी (14-15 मध्य रात 4.13 पर),  पर्व, दिवस तथा त्यौहार : विक्रमी चैत्र संक्रान्ति, सूर्य रात 11.42 (जालंधर समय) पर मीन राशि पर प्रवेश करेगा, मेला बाबा बालक नाथ प्रारम्भ, मेला कनिहारा (धर्मशाला, हिमाचल) प्रारम्भ। प्रदोष व्रत। दिशा शूल: उत्तर एवं वायव्य दिशा के लिए। राहू काल: दोपहर 12.00 से 01.30 बजे तक। सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति


सूर्य कुंभ में
चंद्रमा मकर में
मंगल धनु में
बुध मीन में
गुरु तुला में
शुक्र मीन में
शनि धनु में
राहू कर्क में
केतु मकर में


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News