हनुमान जयंती: 5 बजे के बाद अवश्य करें ये काम, मंगल करेंगे हनुमान

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Jayanti: 23 अप्रैल मंगलवार का दिन बहुत शुभ है, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी का जन्मदिवस यानि हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस खास दिन पर यदि हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो जाएगी तो शनिदेव और मंगल देव भी प्रसन्न हो कर आपके जीवन में मंगल ही मंगल करेंगे। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य व राहु के दोषों के निवारण हेतु हनुमान आराधना विशेष मानी जाती है। इस दिन विशेष रूप से की गई हनुमान साधना रोग, शोक व दुखों को मिटाकर विशिष्ट फल देती है। 

Tarot Card Rashifal (22nd april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 22 अप्रैल- आज फिर तुम पर प्यार आया है...

आज का पंचांग- 22 अप्रैल, 2024

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर ग्रहों का शुभ संयोग, 23 अप्रैल से बरसेगी कृपा

आज का राशिफल 22 अप्रैल, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Bazar ke star: मीन राशि में बनेगी मंगल-राहु की युति, शुक्र होंगे अस्त, बाजार में रहेगा उतार-चढ़ाव

PunjabKesari Hanuman Jayanti

हनुमान जयंती पर शाम 5 बजे के बाद अवश्य करें ये काम, मंगल करेंगे हनुमान  

PunjabKesari Hanuman Jayanti

घर में पारद शिवलिंग और पुरुषाकार शनि यंत्र की स्थापना करें। 

काले घोड़े की नाल घर या दुकान में लगाएं। 

हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं और इसी वजह से उनका चित्र बैडरूम में नहीं बल्कि घर के मंदिर में या किसी अन्य पवित्र स्थान पर रखना शुभ रहता है।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

खजूर और हनुमान चालीसा को किसी नए लाल कपड़े में बांधकर शाम 5 बजे के बाद हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।

घर पर पीपल के पत्तों की माला बनाएं, उन पर कुमकुम से श्रीराम लिख कर हनुमान जी को अर्पित करें।

शुद्ध घी के लड्डू बनाकर हनुमान जी को भोग लगाएं।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

हनुमान जी के चित्रपट अथवा प्रतिमा पर नीले फूलों की माला चढ़ाएं।

पान के पत्ते पर कत्था लगाकर हनुमान जी को अर्पित करें। 
 
हनुमान जी के मंदिर में लौकी चढ़ाएं।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

दूध में शहद मिलाकर हनुमान जी के चित्र पर भोल लगाएं।

हनुमान जी के मंदिर में 7 केले चढ़ाएं। 

हनुमान जी को गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाएं।

PunjabKesari Hanuman Jayanti 
पीपल के नीचे उत्तराभिमुख होकर तेल का दीपक जला कर मध्यकाल में 11 पाठ हनुमान चालीसा के करें।

नीले कपड़े में तिल बांधकर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाएं।

PunjabKesari Hanuman Jayanti


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News