चांदी गिफ्ट लेने-देने से पहले रखें ध्यान, आ सकती है आप की साख पर आंच

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2018 - 09:57 AM (IST)

कुंडली में चंद्र अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो मानसिक परेशानियां पीछा नहीं छोड़ती, बनते काम भी बिगड़ जाते हैं। चंद्र की शुभता के लिए चांदी से बनी कोई भी वस्तु न तो तोहफे-दान में दें और न ही लें क्योंकि चांदी की धातु पर चन्द्र का स्वामित्व स्थापित है। चांदी के आदान-प्रदान से चंद्र अशुभ प्रभाव देने लगता है। जिससे अच्छे दिन बुरे दिनों में बदल जाते हैं। कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए चांदी सर्वोत्तम धातु है, यूं मानिए की ये उनका लकी चार्म है। मेष, सिंह और धनु राशि वालों के लिए चांदी न तो शुभ प्रभाव देती है और न ही अशुभ। अन्य राशियों के लिए ये सामान्य परिणाम देती है। 


चांदी के उपभोग से मन मजबूत और बुद्धि कुशाग्र होती है। जिस घर में चांदी से बने गहने, सिक्के, मूर्तियां, बर्तन आदि जितने अधिक होते हैं, वैभव और संपन्नता उतना अधिक अपने पैर पसार कर रखती है। चांदी के बर्तन इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह साफ करें।


इस विधि से करें चांदी का प्रयोग, कभी नहीं आएगी आप की साख पर आंच
दाएं हाथ की कनिष्ठा अंगुली में चांदी का छल्ला पहनने से मन संतुलित रहता है और चंद्रमा स्ट्रांग होता है।


चांदी की चेन पहनने से वाणी शुद्ध होगी और हार्मोन्स संतुलित रहेंगे।


चांदी का कड़ा धारण करने वाले का कफ, वात और पित्त कंट्रोल में रहता है।


पानी पीने के लिए चांदी के ग्लास का इस्तेमाल करें, सर्दी-जुकाम की समस्या दूर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News