रोजाना सुबह बोलें ये मंत्र, खूबसूरती के साथ मिलेगी दौलत-शोहरत

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 09:25 AM (IST)

मंत्र शब्दों या वाक्यों का वह वर्ण समूह है, जिसके निरंतर मनन से विशेष शक्ति प्राप्त की जाती है। मंत्र शास्त्र हमारे दिव्य दृष्टि युक्त ऋषि-महर्षियों की देन हैं। मंत्र का सीधा संबंध मानव के मन से है, मन की एकाग्रता एवं तन्मयता मंत्र सिद्धि की मंजिल तक पहुंचाती है और मन को एकाग्र करके किसी भी देवी-देवता की सिद्धि प्राप्त की जा सकती है। मंत्र जगाए जाते हैं व विशेष सिद्धियों पर विजय पाई जाती है। शास्त्र कहते हैं, शुद्ध वचन और कर्म से जाप करने पर शारीरिक, भौतिक और आध्यात्मिक बाधाएं नष्ट हो जाती हैं।
 

शिवपुराण के अनुसार सुबह उठकर प्रथम पूज्य गणेश जी की आराधना करें। फिर उनकी माता देवी पार्वती को समर्पित इस मंत्र का जाप करें। इससे आपकी किस्मत के बंद दरवाजे खुलेंगे और आप भाग्यवान बन जाएंगे। इस मंत्र के जाप से आप लंबे समय तक खूबसूरत बने रहेंगे साथ ही पाएंगे दौलत-शोहरत का असीम भंडार।


मंत्र
रुपं देहि यशो देहि भगं भगवति देहि मे।
पुत्रान् देहि धनं देहि सर्वान् कामांश्च देहि मे।
अचलां बुद्धिं मे देहि धरायां ख्यातिमेव च।।


अर्थ- जगत माता आप से प्रार्थना है की हमें रूप, यश, तेज, पुत्र और धन का वर दें। समस्त इच्छाओं को पूर्ण करें। मुझे ज्ञान दें और संपूर्ण धरती पर शोहरत प्राप्त हो।


मंत्र जाप के उपरांत करें ये काम
घर के सभी बड़ों से आशीष लें।


अपनी शक्ति के अनुसार गरीबों और जरूरतमंदों को धन का दान करें।


मंदिर जाएं शिवालय जाकर शिव परिवार का पूजन करें और ब्राह्मण को दक्षिणा दें।


नवग्रह का ध्यान करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News