कल 99 वर्षों में पहली बार लगा उत्तरी अमरीका में पूर्ण सूर्य ग्रहण

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 07:51 AM (IST)

उत्तरी अमरीका में 99 वर्षों के अंतराल के बाद कल 21 अगस्त को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा। इस दौरान अमरीका के 14 राज्यों में कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी अमरीका में हर जगह और दक्षिण अमरीका, अफ्रीका तथा यूरोप महाद्वीप में कुछ जगह आंशिक सूर्य ग्रहण लगा। अमरीका के 14 राज्यों में हालांकि पूर्ण सूर्य ग्रहण लगा और यहां 2 मिनट से अधिक समय के लिए पूर्ण रूप से अंधेरा छाया रहा। 


सूर्य ग्रहण सबसे पहले अमरीका के ओरेगोन में लिनकोलन समुद्र तट पर स्थानीय समय अनुसार 9 बजकर 5 मिनट (पैसिफिक डेलाइट टाइम) पर दिखाई दिया, उसके बाद अगले 90 मिनट में यह ओरेगोन, इडाहा, व्योमिंग, मोन्टाना, नेबरास्का, लोवा, कन्सास, मिसौरी, इलीनोइस, केनटुस्की, टेन्नीसी, जॉर्जिया और चेरलेस्टोन की ओर आगे बढ़ेगा। सूर्य ग्रहण की सबसे लंबी अवधि इलीनोइस में कार्बोनडाले के पास हुई। यहां लगभग 2 मिनट 40 सैकेंड तक सूर्य ग्रहण की वजह से पूर्ण रूप से अंधेरा छाया रहा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News