दिमाग व आंखें खुली रखकर करें इस चीज की पहचान, लक्ष्य पाने में मिलेगी सफलता

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 10:29 AM (IST)

चित्र प्रदर्शनी में तरह-तरह के चित्र लगे थे, एक से एक चित्रकारों के चित्र। एक चित्र में आकृति का चेहरा घने बालों से ढका हुआ था। उसके पैरों में पंख लगे थे। देखने वाले उस चित्र को विस्मय से देखते। आखिरकार एक दिन दर्शकों ने चित्रकार से पूछ ही लिया, ‘‘आपने यह किसका चित्र बनाया है? चेहरे को बालों से ढक दिया है। उसके पैरों में पंख क्यों लगाए हैं?’’ 

उस कलाकार ने समझाया, ‘‘इस चित्र के जरिए मैं एक संदेश देना चाहता हूं। यह चित्र अवसर का है।’’ 

लोगों ने पूछा, ‘‘हम कैसे मान लें कि यह तस्वीर अवसर की है?’’ 

कलाकार ने कहा, ‘‘मैं बताता हूं। इसका चेहरा इसलिए ढक रखा है कि जब कभी अवसर हम लोगों के पास आता है तो हम अक्सर इसे पहचान नहीं पाते। इसके पैरों में पंख इसलिए लगा दिए हैं कि अवसर अधिक देर तक रुकता भी नहीं है। बड़ी तेजी से आता है और चला जाता है। एक बार उड़कर गया तो फिर कोई उसे पकड़ नहीं पाता। यूं तो हमें यह अवसर हर जगह उपलब्ध होता है, फिर भी अक्सर हम यह रोना रोते हैं कि हमें कुछ करने का मौका ही नहीं मिला लेकिन हम अगर बारीकी से देखें तो समझ में आ जाएगा कि रोज हमारे सामने एक से एक अच्छा अवसर आया और हम उसको पहचान नहीं पाए, उसका उपयोग नहीं कर पाए। 

अवसर का सदुपयोग करने के लिए दिमाग और आंखें खुली रखने की आवश्यकता है। अवसर की तलाश में सिर्फ लोगों को सुनना, देखना ही नहीं बल्कि यह भी देखना है कि वे क्या नहीं बोल रहे हैं, क्या नहीं देख रहे हैं। असफल आदमी को हर अवसर में बाधा दिखाई देती है जबकि सफल व्यक्ति हर बाधा में भी अवसर देखता है। जरूरत है सजग रह कर अवसर को पहचानने और उसका फायदा उठाने की। ऐसा करके ही हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News