विश्व के इतिहास का सबसे बड़ा श्री हनुमान भक्त महोत्सव 3 दिसम्बर को अमृतसर में

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 09:11 AM (IST)

जालंधर (धवन): विश्व के इतिहास का सबसे बड़ा श्री हनुमान भक्त महोत्सव 3 दिसम्बर को अमृतसर में होगा। श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने आज पंजाब केसरी कार्यालय में श्री अविनाश चोपड़ा से मुलाकात की तथा उनसे इस श्री हनुमान भक्त महोत्सव को लेकर विचार-विमर्श किया। 


श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी (रजि.) के प्रधान अतुल खन्ना, आदेश मेहरा, अमित सेठ, मुनीष सेठ, जोनी धवन, संजीव खन्ना व कार्तिक मल्होत्रा ने कहा कि श्री हनुमान सेवा परिवार कमेटी हर 2 वर्ष के बाद श्री हनुमान भक्त महोत्सव करवाती है। पहली बार 1100 परिवार, दूसरी बार 2100 परिवार, तीसरी बार 3100, चौथी बार 5100, 5वीं बार 5151 और अब छठी बार 5551 परिवार श्री हनुमान भक्त महोत्सव मना रहे हैं जो कि 3 दिसम्बर को आई.टी.आई. कालेज बी.के. दत्त गेट अमृतसर में शाम 6 से 8 बजे तक होगा। इस महोत्सव में 5551 परिवार सामूहिक रूप से एक साथ एक सुर में श्री हनुमान चालीसा का गुणगान करेंगे। 


उन्होंने कहा कि महोत्सव में बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट, हिमाचल, हरियाणा तथा विदेशों से श्री हनुमान भक्त हर 2 साल के बाद अमृतसर में आते हैं। अब तक 3000 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है। अभी तक न्यूजीलैंड से 2 परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस महोत्सव में प्रवेश केवल संकल्प पत्र के साथ होगा। संकल्प पत्र 99148-96380 पर संपर्क करके मिल सकता है। इस महोत्सव में श्री हनुमान जी का 80 फुट का भव्य मंदिर बनाया जाएगा जो एक तरह से फूलों से सुशोभित होगा। इसे बनाने के लिए कारीगर पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों व कोलकाता से आ रहे हैं। 19 नवम्बर को भूमि पूजन में 151 परिवार शामिल होंगे और इसके साथ ही भव्य भवन बनाने का कार्य शुरू होगा। इसमें सभी सियासी, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। महोत्सव में 11,151 किलो का भोग लगाया जा रहा है। इस बार हर हनुमान भक्त को एक हनुमान जी की तस्वीर वाला लॉकेट 108 मनकों की माला में पिरोकर दिया जाएगा। इस महान उत्सव के लिए 551 परिवार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News