श्री शीतला माता मेला आज से आरंभ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 10:50 AM (IST)

जालंधर, (शास्त्री): श्री शीतला माता का मेला 6 मार्च से शुरू हो गया है, जोकि 13 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान भक्तों द्वारा बासड़ा पूजन होगा। मंदिर के पुजारी पं. कृणाल गोस्वामी व बृज मोहन गोस्वामी ने बताया कि इस मेले में मुरादें पूरी होने पर माता-पिता या फिर उन बच्चों द्वारा मंदिर में आकर कच्ची लस्सी, दही व मीठी रोटी चढ़ाई जाती है जिन पर माता की छाया आ जाती है, जिससे माता शीघ्र भक्तों पर कृपा करती है। पं. गोस्वामी ने बताया कि प्राचीन शीतला माता मंदिर 300 से 400 वर्ष पुराना है। मेले बाबत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले को सफल बनाने में योगदान डालने वालों में प्रदीप कुमार, तेजन्द्र गोस्वामी, जतिन्द्र गोस्वामी, पवन गोस्वामी, हेमंत शर्मा, बबलू शर्मा, रोहित कुमार, गुलशन कपूर आदि के नाम शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News