दीपावली से पहले इन संकेतों से जानें आपकी जेब में आने वाले हैं नोट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 09:45 AM (IST)

हिंदू धर्म शास्त्रों में कई ऐसे संकेत बताए गए हैं जिनके द्वारा आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको मनोवांछित कार्य में सफलता मिलेगी या नहीं, धन लाभ होगा या नहीं आदि। इन संकेतों को शकुन-अपशकुन कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार आप जब भी किसी खास कार्य के लिए जा रहे होते हैं ठीक उसी समय कई प्रकार की घटनाएं घटती हैं। इन पर ध्यान दिया जाना चाहिए। छोटी-छोटी शुभ-अशुभ घटनाएं ही शकुन या अपशकुन होती हैं। हालांकि काफी लोग इन बातों को कोरा अंधविश्वास ही मानते हैं। शकुन का मतलब है लक्षण या संदेश। जबकि अपशकुन का अर्थ है बुरा या अशुभ।


दीपावली आने को कुछ दिन शेष बचे हैं, कहते हैं इस दिन धन की देवी लक्ष्मी अपने मनपसंद घर में आती हैं। तो आईए जानें इन संकेतों से की आपकी जेब में आने वाले हैं नोट-


लेन-देन के समय पैसा हाथ से छूट जाए तो आपकी आर्थिक स्थिती पर शुभ प्रभाव पड़ेगा।


हथेलियों में बार-बार खुजली होने का अर्थ है आपको बेपनाह धन सुख मिलने वाला है।


शरीर के दाहिने अंगों पर अथवा सीधे हाथ में बार-बार खुजली हो तो कहीं से आचानक से पैसा मिलता है।


बाएं हाथ में खुजली होने से खर्च होता है।


आंख पर खुजली होने पर पैसा मिलता है।


स्वप्न में सीने पर खुजली हो तो पैतृक धन की प्राप्ति होती है।


पांव में खुजली हो तो व्यक्ति यात्रा पर जाता है।


पेट पर खुजली हो तो संबंध विच्छेद होने की संभावना बनती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News