धन लाभ एवं सुख-समृद्धि को इस विधि से करें जेब में कैद

punjabkesari.in Saturday, Mar 03, 2018 - 11:20 AM (IST)

किसी भी परिधान में रखी गई छोटी सी जेब बहुत बड़ा महत्व रखती है। जिस व्यक्ति की जेब भारी होती है उसके अंग-संग चलने वाले बहुत मित्र-रिश्तेदार होते हैं। खाली जेब वाले से तो उसका खुद का साया भी घबराता है। किसी अधिकारी की जेब गर्म करने से असंभव काम भी संभव हो जाते हैं लेकिन ऐसे धन का सुख सदा नहीं रहता। बहुत जल्दी इसके अशुभ प्रभाव देखने को मिल जाते हैं। परिश्रम करने पर भी यदि आपकी जेब खाली है तो करें ये उपाय। धन लाभ एवं सुख-समृद्धि सदा के लिए हो जाएगी जेब में कैद।


इमली की टहनी काटकर घर या गल्ले अथवा जेब में रखने से धन में वृद्धि होती है।


प्रत्येक वीरवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करने पर धन लाभ अवश्य होगा।


घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए घर में सोने का चौरस सिक्का रखें। अपने कमरे में मोर पंख रखें, कुत्ते को दूध दें।


जेब में अपनी मां द्वारा उपहार में दिया हुआ चांदी का चौरस सिक्का रखें।


काली बिल्ली की जेर को जेब में रखने, व्यवसाय पर रखने से धन लाभ होगा। धन की कमी भी कभी नहीं आएगी।


लक्ष्मण पौधे की जड़ को कामिया सिंदूर के साथ घिसकर तिलक करें। इससे सबकी कृपा प्राप्त होती है।


चांदी की बॉल अथवा हाथी जेब में रखें।


बंदर को केले खिलाने से जेब में धन आने लगता है।


चावल, दूध और चांदी का दान करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News