तपोभूमि श्री बावा लाल मंदिर में विराजमान महाराज पंकज दास जी पंचतत्व में विलीन

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 07:01 AM (IST)

ऐतिहासिक व प्राचीन श्री बावा लाल दयाल जी तपोभूमि मंदिर समाधि स्थल कलानौर में विराजमान त्याग की मूर्ति एवं शांत स्वभाव के मालिक स्वामी पंकज दास जी महाराज कल सुबह साढ़े 7 बजे अपना चोला त्यागकर ब्रह्मलीन हो गए हैं। 


महाराजा जी के ब्रह्मलीन होने की खबर फैलते ही क्षेत्र व देश-विदेश में रह रहे श्री बावा लाल जी के भक्तों व प्रेमियों में शोक की लहर फैल गई और शोक स्वरूप कलानौर में दुकानदारों द्वारा सारा दिन अपनी दुकानें बंद रखी गईं। इस दुख की घड़ी में वैष्णव दरबार श्री ध्यानपुर धाम के गद्दीनशीन महंत श्री राम सुंदर दास द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया, साथ ही स्वामी गोपाल दास जी ध्यानपुर, महामंडलेश्वर महन्त श्री राम दास जी बहरामपुर, मुख्य सेवादार बाऊ जगदीश राज ध्यानपुर, नंदी जी ध्यानपुर, महन्त गोबिंद दास वडाला बांगिंर, पुजारी जगदीश दास ठाकुरद्वारा मंदिर कलानौर, महात्मा सरजू दास जी, संत सुखदेवा जी कटड़ा वाले, संत वीना देवा सहित सैंकड़ों संत-महात्माओं, धार्मिक व सामाजिक नेताओं के अलावा कांग्रेसी विधायक सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रताप सिंह खुशहालपुर सहित राज्य के कोने-कोने से पहुंचे हजारों की संख्या में भक्तजनों ने नम आंखों से महाराज पंकज दास जी के अंतिम दर्शन कर उन्हें विदाई दी।


सायं 4 बजे श्री बावा लाल जी का नाम जाप करते हुए तपोभूमि मंदिर में किरण नदी के किनारे महाराज पंकज दास जी का अंतिम संस्कार कर दिया गया और महाराज पंकज दास जी आज पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। 


इस अवसर पर हलका जिला भाजपा सचिव नरेन्द्र विज, अरविंद कालिया, अमित विज, विजय स्याल, बिल्ला महाजन, रमन शर्मा, सुखदेव अरोड़ा, शिव मंदिर कार सेवा कमेटी प्रधान बोबी विग व पंच टोनी सच्चर, नरेश कालिया, मां भगवती जागरण कमेटी प्रधान सैंडी अग्रवाल, बलराज जोशी कोटली, संजीव लखनपाल, पंच बलविन्द्र कौर, सुशील अरोड़ा अमृतसर, ब्राह्मण सभा के जिला उपाध्यक्ष सुरिन्द्र भारद्वाज, शिवाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान अश्विनी महाजन, सूरजवंशी राम नाटक क्लब के प्रधान अमरजीत खुल्लर, ब्राह्मण सेवा दल के प्रांतीय अध्यक्ष अजय लखनपाल, गगनदीप गुग्गू, श्री राम नाटक क्लब के प्रधान अजय जोशी, शास्त्री रमेश दास जी, पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह, अपना पंजाब पार्टी के सुच्चा सिंह छोटेपुर, रमेश बींडा, रमेश वर्मा आदि मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News