चाहिए धन तो सोमवार को बिल्वपत्र पेड़ के पास, शिव भक्त को दें ये चीज

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2017 - 10:11 AM (IST)

हिन्दू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव की उपासना के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। आने वाला सोमवार सावन का होने से कामनापूर्ति के लिए बहुत ही शुभ है। धार्मिक मान्यताओं में प्रकृति का कण-कण शिव रूप ही माना गया है। इसी कड़ी में विद्वान कहते हैं बिल्व वृक्ष शिव का ही एक रूप है। शिवपुराण में बिल्ववृक्ष की जड़ में सभी तीर्थस्थान माने गए हैं इसलिए इसकी पूजा शिव उपासना ही मानकर अनेक देवताओं की पूजा का पुण्य देने वाली मानी गई है। बिल्ववृक्ष पूजा से सांसारिक जीवन की अनेक कामनाएं पूर्ण होती हैं। यहां जानते हैं किन-किन मुरादों को बिल्ववृक्ष पूजा पूरा करती है- 


बिल्ववृक्ष के नीचे शिवलिंग पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 


जो जातक बिल्व की जड़ का जल अपने सिर पर लगाता है, उसे सभी तीर्थों की यात्रा का पुण्य प्राप्त होता है। 


गंध, फूल, धतुरे से जो बिल्ववृक्ष की जड़ की पूजा करता है, उसे संतान और सभी सुख मिल जाते हैं। 


बिल्ववृक्ष के बिल्वपत्रों से पूजा करने पर सभी पापों से मुक्ति मिलती है। 


बिल्व की जड़ के पास किसी शिव भक्त को घी सहित अन्न या खीर दान देने वाला कभी भी धनहीन या दरिद्र नहीं होता।


ज्योतिषी वरिंदर कुमार
sun.astro37@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News