सोमवार का गुडलक करेगा हर इच्छा पूरी

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 06:24 AM (IST)

सोमवार दिनांक 07.08.17 को सोमवारीय श्रावण पूर्णिमा का पर्व है। इस दिन सावन का पांचवा और अंतिम सोमवार भी है। जिसमें शिव पूजन का विशेष महत्व है। इस बार सावन माह में पांच सोमवार थे। सावन सोमवार से ही शुरू हुआ था और रक्षाबंधन सोमवार को ही इसका समापन भी है। ये खास योग कई वर्षों के बाद ही बना है। पांच सोमवार होने से रोटक व्रत का समापन भी है। इस सोमवार रक्षाबंधन पर्व पर सर्वार्थसिद्धि योग भी बन रहा है। जो कि प्रातः 05:50 से शुरू होकर रात 03:34 तक रहेगा। इस दिन शंकर-पार्वती के प्रति व्रत रखकर शिवलिंग की बेलपत्र, दूध, दही, चावल, पुष्प, गंगाजल सहित पूजा करने से मनुष्य की हर मनोकामना पूर्ण होती है।


 
विशेष पूजन: सफ़ेद शिवलिंग पर दूध, जल, शहद, धी और मिश्री मिले जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। तथा शिवलिंग का विधिवत दशोपचार पूजन करें। रबड़ी का भोग लगाकर 108 बार विशिष्ट मंत्र जपें। इसके बाद रबड़ी प्रसाद स्वरूप बांट दें।


विशेष मंत्र: श्रीं नमः शिवाय सिद्धिरिष्टसमष्टीश्च चन्द्रचूडालम् नमः श्रीं॥


विशेष मुहूर्त: दिन 11:59 से दिन 12:26 तक।


अभिजीत मुहूर्त: दिन 11:59 से दिन 12:53 तक।


अमृत काल: शाम 16:23 से शाम 18:06 तक।


यात्रा महूर्त: दिशाशूल - पूर्व। राहुकाल वास - वायव्य। अतः पूर्व व वायव्य दिशा की यात्रा टालें।


आज का गुडलक ज्ञान
गुडलक कलर
: दूधिया कुंद।


गुडलक दिशा: दक्षिण-पूर्व।


गुडलक टाइम:  दिन 11:59 से दिन 12:26 तक।


गुडलक मंत्र: ॐ अघोरमूर्तिस्वरूपिणे नमः॥


गुडलक टिप: मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं।


गुडलक फॉर बर्थडे: शिवलिंग पर पान चढ़ाने से पूरे साल भर गुडलक आपका साथ देगा।


गुडलक फॉर एनिवर्सरी: पार्टनर के साथ शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करने पर परिवार की आर्थिक दशा सुधरेगी।


आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News