स्त्री-पुरुष एक महीने तक रखें ध्यान, अनजाने में पाप के भागी न बन जाएं

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 03:29 PM (IST)

फाल्गुन के प्यार भरे मौसम में अधिकतर प्रेमी जोड़े अपने रिश्तों को परवान चढ़ाते हैं क्योंकि सर्द हवाओं के अंत और गर्म हवाओं के आरंभ में प्रकृति हर तरफ प्यार के रंग बरसाती है। जिससे इसे प्रेम का मौसम कहना गलत न होगा। इसी महीने में संसार भर में प्रेम का दिन वैलेंटाइन्स डे भी मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार 11 फरवरी से लेकर 12 मार्च, 2017 तक फाग महोत्सव रहेगा। एक महीने के दौरान कुछ उपाय करने से प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी अपने प्यार भरे रिश्ते में आई खामोशी को दूर कर पहली डेट जैसा खुशनुमा बना सकते हैं। स्त्री-पुरुष को विशेष ध्यान रखना चाहिए, सूर्य के रहते अर्थात दिन के समय कामक्रीड़ा अर्थात संभोग न करें। अनजाने में पाप के भागी बन जाएंगे। 

 
नियमित रूप से जननांगो को दही से धोएं। 

 
कांसे की घाघर में सतनजा भरकर धर्मस्थल में दान करें। 

 
शरीर के विभिन्न अंगों पर अवांछित बाल न रखें। नियमित रूप से अवांछित बाल साफ करते रहें। 


जीवनसाथी अथवा प्रेमी का यथोचित सम्मान करें, प्रेमी बने एक दूसरे के माल‌िक नहीं।


अपनी लव लाइफ में कुछ बदलाव चाहते हैं तो कामदेव मंत्र का जाप करेगा आपके प्रेम को प्रगाढ़। कामदेव यानि की काम को बढ़ाने वाले देव। प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी एक दूसरे को आकर्षित करने के लिए कामदेव मंत्र का जाप करें। निम्न मंत्र के नियमित जप से वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ता है। प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे के मोहपाश में बंधे रहते हैं। मान्यता है कि इस मंत्र के जप से काम शक्ति में भी बढ़ौतरी होती है।

कामदेव मंत्र 
'ऊँ कामदेवाय विद्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात‍्।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News