इस चीज से ऊपरी बाधाएं डर कर भागती हैं, घर में रखने से मिलेंगे ढेरों लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 04:14 PM (IST)

घर की रसोई में उपयोग होने वाला नमक न सिर्फ भोजन का स्वाद बढ़ाता है बल्कि घर को खुशहाल बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। नमक एक ऐसी वस्तु है, जिससे घर की नकारात्मक शक्तियां और ऊपरी बाधाएं डर कर भागती हैं। आईए जानें, किस तरह के नमक का किसी विधि से करें उपयोग।

 ‌
-साबुत नमक के डर से किसी भी तरह की अशुभता घर में प्रवेश नहीं कर सकती।


-वॉशरूम घर का वह हिस्सा है, जहां नकारात्मक शक्तियां अधिक बलवान होती हैं।  टायलेट में कांच के बाऊल में क्रिस्टल साल्ट (दरदरा नमक) भर कर रखें, 15 दिन बाद बदल दें, पहला टायलेट के सिंक में डाल दें। 


-घर की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए पोछा लगाते वक्त पानी में थोड़ा सा नमक मिला लें।


-नीम की पत्त‍ियों को जलाकर घर में धुंआ करने से वास्तुदोष और निगेटिविटी का नाश होता है।


-कपूर और लौंग को जलाकर उसका धुंआ पूरे घर में करने से रोग और निषेधात्मकता का नाश होता है।


-सुबह के समय सूरज की किरणों का घर में आना बहुत फायदेमंद होता है।


-ध्यान रखें- जब कभी भी घर में नमक को यूज करें, उसे गिराएं नहीं। नमक का गिरना अशुभता का संचार करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News