शनिवार के दिन रखें इन बातों का ध्यान, नहीं झेलना पड़ेगा शनिदेव का क्रोध

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 04:16 PM (IST)

ज्योतिष के अनुसार अक्षय तृतीया शुक्रवार दिनांक 28.04.17 को मनाई जाएगी। इस दिन दोपहर 01:40 से अगले दिन शनिवार सुबह तक यह योग बन रहा है। जिसके कारण अप्रैल का अंतिम शनिवार भी बहुत खास है। अक्षय तृतीया अौर शनिवार के योग में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो साढ़ेसाती और ढय्या जैसे दोषों से बच सकते हैं। जानिए शनिवार के दिन कौन से काम करने चाहिए अौर कौन से नहीं।

शनिवार के दिन ये कार्य करें-
शरीर पर सरसों के तेल से मालिश करें।
काले वस्त्र धारण करें।
पानी में तिल मिलाकर स्नान करें।
सुबह शीघ्र उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर पीपल की पूजा कर सात परिक्रमा करें।
काली गाय, कुत्ते, कौए अौर चींटी को तेल से बने पकवान डालें।

शनिवार के दिन इन कार्यों से बनाकर रखें दूरी-
शनिवार के दिन दूध न पीएं।
मांस मदिरा का भूलकर भी सेवन न करें। 
रतिक्रीड़ा में संलिप्त न रहें। 
शनिवार के दिन न तो दाड़ी व बाल कटवाएं अौर न ही तेल व लकड़ी खरीदें।
शनिदेव के दर्शन करते समय उनकी आंखों में न देखें।
शनिवार के दिन दक्षिण, पश्चिम व दक्षिण-पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News