कानपुर के गंगा मेला में उतरेगा होली का खुमार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 06, 2018 - 01:52 PM (IST)

कानपुर: पूरे देश में ज्यादतार जगहों पर होली के त्यौहार की धूम चाहे थम गई हो लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर के औद्योगिक नगर में अभी भी होली की खुमारी बरकरार है। इसकी खुमारी गुरूवार को होने वाले गंगा मेले के साथ उतरेगी। दरअसल, कानपुर में होली खेलने की यह परंपरा देश प्रेम की भावना से प्रेरित है। स्वतंत्रता आंदोलन के रान वर्ष 1942 में हुयी एक घटना से अनुराधा नक्षत्र के दिन होली खेलने की परंपरा की शुरूआत पड़ी जो पिछले आठ दशकों से चली आ रही है। कानपुर में लोग होली के दिन रंग खेले ना खेले मगर अनुराधा नक्षत्र के दिन होली जरूर खेलते हैं।  बरसों से चली आ रही इस परंपरा को हर साल निभाया जाता है। गंगा मेला के दिन यहां भीषण होली होती है। ठेले पर यहां होली का जुलुस निकाला जाता है। ये जुलूूस हटिया बाकाार से शुरू होकर नयागंज, चौक सर्राफा सहित कानपुर के करीब एक दर्जन पुराने मोहल्ले में घूमता हुआ दोपहर दो बजे तक हटिया के रज्जन बाबू पार्क में आकर खत्म किया जाता है। इसके बाद शाम को सरसैया घाट पर गंगा मेला का आयोजन किया जाता है। जहां शहर भर के लोग इकठ्ठा होते है और एक दूसरे को होली की बधाई भी देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News