Hanuman Jayanti 2021: शुभ मुहूर्त में करें ये उपाय, सदा के लिए दूर होगी दरिद्रता

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 07:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Prakatyosav 2021- मंगलवार दिनांक 27.04.2021 को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस उपलक्ष्य में रुद्रावतार हनुमान जयंती का महोत्सव मनाया जाएगा। रुद्रावतार हनुमान का जन्मदिन साल में दो बार मनाया जाता है। एक, चैत्र पूर्णिमा तो दूसरा कार्तिक कृष्ण चौदस को। पौराणिक ग्रंथों में भी दोनों तिथियों का उल्लेख मिलता है। उनकी जयंती को लेकर दो कथाएं भी प्रचलित हैं लेकिन एक तिथि को जन्म दिवस के रुप में तो दूसरी को विजय अभिनन्दन महोत्सव के रुप में मनाया जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य, शनि व राहु के दोषों के निवारण हेतु हनुमान आराधना विशेष मानी जाती है। इस दिन की गई हनुमान साधना रोग, शोक व दुखों को मिटाकर विशिष्ट फल देती है खासतौर पर धन संबंधित सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

PunjabKesari Hanuman Jayanti

Hanuman Jayanti Date Time Puja Shubh Muhurat 2021- विशेष हनुमान पूजन: 26 अप्रैल, 2021 पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ 12:44 बजे।
PunjabKesari Hanuman Jayanti
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 27 अप्रैल, 2021 को 09:01 बजे तक।

PunjabKesari Hanuman Jayanti
Hanuman Jayanti Upay- इन उपायों से सदा के लिए दूर हो जाएगी आपकी दरिद्रता
हनुमान जी का षोडशोपचार पूजन करें। 

चमेली के तेल का दीया जलाएं। 
PunjabKesari Hanuman Jayanti
गुग्गुल से धूप करें। 

लाल पुष्प चढ़ाएं।

PunjabKesari Hanuman Jayanti
नवैद्य हेतु घी युक्त आटे का चूरमा व लड्डू चढ़ाएं। 

चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें।

PunjabKesari Hanuman Jayanti
हनुमान जी के निमित्त इस मंत्र का जाप करें। 

हनुमान मंत्र: ॐ अंजनीजाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो हनुमान प्रचोदयात्॥

PunjabKesari Hanuman Jayanti

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News