मंगलवार को हनुमान जी की पूजा से बुरी शक्तियों का होगा नाश

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 12:24 PM (IST)

मंगलवार को हनुमान जी का वार माना जाता है। इस दिन इनकी पूजा को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। हनुमान जी की पूजा बहुत ही फलदायक होता है, इसलिए लोग इन्हें प्रसन्न करने के लिए बड़े-बड़े उपाय करतें हैं लेकिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सिर्फ कुछ सरल उपाय करने की आवशयकता होती है। इस दिन हनुमान जी पूजन से न केवल प्रसन्न होते हैंं अपितु कुंडली में खराब चल रहे सभी ग्रहों के प्रभाव को भी शुभ कर देते हैं क्योंकि हनुमान जी को मंगल ग्रह का नियंत्रक कहा गया है। अगर प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का विधि-वत पूजन किया जाए तो व्यक्ति को अपने समस्त दुखों और संकट से निजात मिल सकती है। हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो थोड़ी सी प्रार्थना और पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।

 

इश दिन सुबह स्नान आदि बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर उसको गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें।  

 

मंगलवार को शाम के समय हनुमान जो को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढाएं और कोशिश करें कि स्वयं लाल रंग के वस्त्र पहने। हनुमान जी को प्रसन्न करने का ये सब से सरल उपाय है। 

 

मंगलवार के दिन शाम को व्रत करके बूंदी के लड्डू या बूंदी का प्रसाद बांटें। इससे पैसे संबंधी समस्याएं दूर होती है। 

 

इस दिन हनुमान जी के पैरों में फिटकरी रखने से बुरे सपनों से पीछा छूट जाता है।

 

हनुमान जी के मंदिर में जा कर रामरक्षास्त्रोत का पाठ करने से सारे बिगड़े काम संवर जाते हैं। 

 

मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष बैठ राम नाम का 108 बार जाप करें क्योंकि हनुमान जी रामजी के अनन्य भक्त हैं। इसलिए जो भी श्रीराम की भक्ति करता है। हनुमान जी उससे प्रसन्न हो उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं।  


इस दिन मंदिर में हनुमान जी के सामने सरसों के तोल का दिया जलाएं और चालीसा का पाठ करें। 

 

ॐ हं हनुमंतये नम: मंत्र का जप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। 

 


ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् का रुद्राक्ष की माला से जप करने से भी हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं। 

 


संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।

 

परिवार सहित मंदिर में जाकर मंगलकारी सुंदरकांड पाठ करने से भी सभी संकट दूर हो जाते हैं और सभी बुरी शक्तियां दूर भाग जाती हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News